Current Affairs 23rd September 2020
विश्व अल्जाइमर दिवस समग्र विश्व में 21 सितंबर के दिन मनाया जाता है। यह दिवस न्यूरोलॉजिकल स्थिति ,अंतर्गत कारण, लक्षण और उसके संचालन के बारे में जागृति लाने के लिए मनाया जाता है। विश्व अल्जाइमर महीना जागृति लाने के लिए, शिक्षित करने के लिए, टीपी को प्रोत्साहित करने के लिए डिमेंशिया के आसपास कलंक को आधार देने और उसे नाबूत करने की वैश्विक तक है। सितंबर 2020 में यह 9 वा अल्जाइमर महीना है। <<अधिक पढेंं>>
कोविड-19 महामारी के आर्थिक प्रभाव से बचाने के लिए मालदीव को भारत सरकार ने 250 मिलियन डॉलर का ऋण दिया
भारत द्वारा दिए जाने वाले 250 मिलियन डॉलर की सहायता एक समारोह के दौरान दी गई, जिसमें मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला साहिद और मालदीव के वित्त मंत्री इब्राहिम आमिर मौजूद थे, भारत की ओर से इस समारोह में SBI के माले के CEO भारत मिश्रा तथा भारतीय उच्चायुक्त संजय सुधीर भी इस समारोह में उपस्थित थे उनकी उपस्थिति में यह ऋण मालदीव को दिया गया। <<अधिक पढेंं>>
भारत के नौवहन राज्यमंत्री मनसुख मांडवीया और मालदीव के परिवहन और नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में कार्यरत आयुष नहुला ने साथ मिलकर भारत और मालदीव के बीच शुरू होने वाली प्रथम एवर डायरेक्ट कार्गो सेवा फेरी को लॉन्च किया। इस कार्गो सेवा शुरू होने की वजह से भारत और मालदीव के बीच व्यापार में आने वाली मुश्किलों मे कमी आएगी तथा व्यापारिक रिश्ते और भी ज्यादा मजबूत बनेंगे। <<अधिक पढेंं>>
20 सितंबर 2020 के दिन लोकसभा में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि अब तक देश के कूल 272 जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान को शुरू किया गया है। इस पूरे अभियान को पढ़ो समाज सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है जिसकी शुरुआत उन्होंने 2018 में की थी और यह अभियान 2025 तक चलेगा।<<अधिक पढेंं>>
18 सितंबर 2020 को कोंकण रेलवे (कोंकण रेलवे निगम द्वारा संचालित) द्वारा 2 आधुनिक डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट नेशनल रेलवे को जयनगर -कुर्था ब्रॉड गेज लाइन को सौंपी गई। दिसंबर 2020 से धनुसा जिले में जयेल (बिहार) -जागरण -कुथाँ के बीच रेलवे चलेगी। यह ट्रेनों का उत्पादन इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री, चेन्नई द्वारा आधुनिक सुविधाएं और नवीनतम ऐसी प्रोपल्शन टेक्नोलॉजी द्वारा किया गया है।<<अधिक पढेंं>>
Post a Comment
Post a Comment