Current Affairs 12th September 2020

संयुक्त राष्ट्र विज्ञान ने 2020 में रिपोर्ट जारी की जिसके अनुसार ग्लोबल वार्मिंग की वजह से विश्व का तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच रहा है


डोर स्टेप बैंकिंग सेवा का मुख्य हेतु यह है कि ग्राहक को मोबाइल टचिंग वेब पोर्टल जैसी सुविधाएं प्रदान करें। 10 सितंबर 2020 के दिन भारतीय केंद्रीय नाणा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने जाहिर क्षेत्र की बैंक द्वारा डोर स्टेप बैंकिंग की सेवाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने EASE बैंकिंग रिफॉर्म्स इंडेक्स पर श्रेष्ठ परफॉर्मेंस देने वाली बैंकों को भी सम्मानित किया।<<अधिक पढें>>

Post a Comment
Post a Comment