Current Affairs 31st August 2020
अनलॉक 4 के दिशा निर्देश

भारत के गृह मंत्रालय ने 29 अगस्त 2020 के दिन अनलॉक 4 के दिशा निर्देशों की घोषणा की थी। इस दिशा निर्देश के अनुसार कंटेनमेंट जोन में 30 सितंबर तक लॉकडाउन लागू किया जाएगा और कंटेनमेंट जोन के बाहर कोई भी लॉकडाउन नहीं होगा।अनलॉक 4 के तहत भारत सरकार ने मेट्रो सेवाओं का फिर से उपयोग करने की शुरुआत करने के लिए अनुमति दे दी है।
<<अधिक पढें>>
वडाप्रधान नरेंद्र मोदी जी ने 68 वी बार मन की बात की

नरेंद्र मोदी जी ने अपनी मन की बात में कहा कि आत्म निर्भर भारत को टॉय इंडस्ट्री में अपनी महत्व की भूमिका निभानी है। नरेंद्र मोदी जी ने टॉय इंडस्ट्री को मजबूत बनाने के लिए महत्व का भार दिया। नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात में कहा की भारत को टॉय इंडस्ट्री में महत्व का योगदान देना चाहिए।
<<अधिक पढें>>
ग्रामीण किसानों और संयुक्त अरब अमीरात खाद्य उद्योग को जोड़ेगा इ मार्केट प्लेटफार्म AGRIOTA

यूएई सरकार द्वारा एक नई तकनीक से संचालित कृषि कमोडिटी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को भारत के ग्रामीण किसानों और गल्फ के कृषि उद्योग को जोड़ने का काम करेगा। इस नई तकनीक का नाम AGRIOTA है। ई मार्केटप्लेस से किसान सीधे ही मध्यस्थों को दूर करके यूएई के खाद्य उद्योग से जुड़ सकते हैं।
<<अधिक पढें>>

पंजाब सरकार के हिसाब से यह अध्यादेश किसानों के खिलाफ हैं, पंजाब सरकार ने किसानों को दिए जाने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य को भी किसानों के खिलाफ बताया है।पंजाब सरकार के अनुसार कृषि संविधान की सूची में शामिल है, जो राज्य सरकार की सूची अंतर्गत होती है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 14th भारत सिंगापुर रक्षा नीति वार्ता आयोजित की गई

14th भारत सिंगापुर रक्षा निधि वार्ता को 27 अगस्त 2020 के दिन आयोजित किया गया था। इस बैठक की अध्यक्षता भारत के रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार ने और सिंगापुर के स्थाई रक्षा सचिव श्री चैन हैग ने की थी। इस रक्षा संवाद में भारत और सिंगापुर के बीच द्विपक्षीय रक्षा के कई मुद्दों पर चर्चा की गई थी।
<<अधिक पढें>>
गूगल की तरह एप्पल अपना खुद का सर्च इंजिन लाएगा

एप्पल ने बताया कि वह अपना खुद का सर्च इंजिन लाएगा और वह सर्वप्रथम अपने खुद की डिवाइस में इंस्टॉल करेगा। गूगल ने सर्च इंजन के साथ उसकी प्रोडक्ट में भी ज्यादातर फेरफार किए हैं। अपनी पोजीशन बनाए रखने के लिए गूगल को और मजबूत बनना पड़ेगा। आज तक सर्च इंजिन में खुद की मोनोपोली चलाने वाले गूगल सर्च इंजिन को अब कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
<<अधिक पढें>>
Post a Comment
Post a Comment